इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 26 अगस्त को अपरान्ह साढ़े 3 बजे इन्दौर एयरपोर्ट आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं एवं कानून व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
अपर कलेक्टर राजेश राठौर और एसडीओ मुनीश सिंह सिकरवार विमानतल, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर तथा डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम रेडक्रास भवन एमओजी लाइन और पिंक वैक्सीनेशन सेंटर, अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई और डिप्टी कलेक्टर पराग जैन खजराना गणेश मंदिर, अपर कलेक्टर पवन जैन और एसडीएम शाश्वत शर्मा ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में विभिन्न व्यवस्थाएं देखेंगे। अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा सत्कार संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का समन्वय सुनिश्चित करेंगे। आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी व्यवस्थाओं के समन्वय अधिकारी का कार्य अपर कलेक्टर पवन जैन को दिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल संबंधी व्यवस्थाओं के लिये प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर पांच-पांच कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।