सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत में बना हेलिकॉप्टर ध्रुव और लड़ाकू विमान तेजस गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होंगे। इसी महीने गुजरात के पोरबंदर में एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव के क्रैश होने के बाद यह फैसला लिया गया है।
वहीं, तेजस के सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट होने की वजह से इसे फ्लाईपास्ट से बाहर किया गया है। दरअसल, वायुसेना ने गणतंत्र दिवस परेड में सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट्स को उड़ाना बंद कर दिया है।
वायुसेना अधिकारी ने मीडिया को बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में 22 लड़ाकू विमान, 11 ट्रांसपोर्ट विमान, 7 हेलिकॉप्टर और 3 डोरनियर निगरानी विमान शामिल होंगे। फ्लाईपास्ट में एक राफेल लड़ाकू विमान भी शामिल होगा। परेड में वायुसेना की मार्चिंग दस्ते में 144 जवान शामिल होंगे।
जांच पूरी होने तक उड़ान नहीं भरेगा ध्रुव वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि आर्मी, वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल के पास करीब 330 डबल इंजन ध्रुव हेलिकॉप्टर हैं। पोरबंदर में हुए हादसे के बाद इसके पूरे बेड़े को रोक दिया गया है।
5.5 टन वजनी AHL ध्रुव का निर्माण सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है। यह पिछले 15 सालों से गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रहा है।
दुर्घटना पर बनी हाई लेवल कमेटी जब तक क्रैश की वजह का पता नहीं लगा लेती, तब तक हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने की संभावना नहीं है। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का मार्क- 3 ध्रुव हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान पर था।
पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान दोपहर करीब 12.15 बजे क्रैश हो गया था। हादसे में ICG के 2 पायलट और 1 एयर क्रू गोताखोर की मौत हुई थी।
2028 तक 83 तेजस एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करेगा HAL सिंगल इंजन लड़ाकू जेट तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) है। इसे भी HAL ने ही विकसित किया है। यह हल्का लड़ाकू विमान जासूसी और एंटी शिप मिशन में अहम भूमिका निभाता है।
फरवरी 2021 में, रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 83 तेजस MK-1A जेट की खरीद के लिए HAL के साथ 48 हजार करोड़ रुपए का सौदा किया था। वहीं, पिछले साल नवंबर में मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 97 तेजस जेट विमानों की अतिरिक्त खेप खरीदने की मंजूरी दी थी। HAL को 2024 से 2028 के बीच 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करनी है।
PM मोदी भर चुके हैं फाइटर प्लेन तेजस में उड़ान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर, 2023 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। इसके बाद पीएम ने कहा था कि तेजस में सफलतापूर्वक सॉर्टी की। ये गजब का अनुभव रहा। इस उड़ान से मेरे अंदर देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ गया है।
पीएम ने X पर लिखा था कि मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
वायुसेना को LCA मार्क-1A फाइटर जेट तेजस मिलने में देरी हो सकती है। करीब दो महीने पहले HAL के चेयरमैन ने बताया था कि 2021 में जनरल इलेक्ट्रिक को इंजन के ऑर्डर दिए थे। कंपनी को इंजन सप्लाई से जुड़ी कुछ समस्याएं आ रही हैं। इंजन मिलने पर हम वायुसेना को विमान सप्लाई कर देंगे।
#गणतंत्र_दिवस #फ्लाईपास्ट #ध्रुव_तेजस #भारतीय_वायुसेना