सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहन सेन,निदेशक यूआईटी प्रो सुधीर सिंह भदौरिया सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक ,अधिकारी एनसीसी कैडेट्स ,एनएसएस के स्वयंसेवक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ध्वजारोहण के पश्चात संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव त्रिपाठी ने कहा कि हमने भारत का संविधान आत्मसात किया,संविधान सभा ने भारत की विविधता को आत्मसात करते हुए संविधान बनाया।उन्होंने शहीदों एवं संविधान सभा के सदस्यों का स्मरण करते हुए अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संविधान की मूल भावना देश के हर नागरिकों के अधिकारों को संरक्षण देना है,हम संविधान का पालन करे उसके शब्दार्थ, भावार्थ तथा मूल भावना को समझें।
प्रो त्रिपाठीने कहा कि विश्वविद्यालय का अपना संविधान है,हमारी इसके प्रति जिम्मेवारी है,हमारा दायित्व समाज के प्रति अधिक है,हमारा आचार,विचार, व्यवहार , कर्तव्य,समाज देखता है।हम युवा पीढ़ी के निर्माता है।।युवा पीढ़ी देश को आगे ले जाएगीहम अपने आप से ईमानदार रहे,अपने दायित्वों का निर्वहन कर समाज को सुदृढ़,सुशिक्षित बनाए। इस अवसर पर यूआईटी आरजीपीवी की एनसीसी इकाई के विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकोंद्वारा मार्च राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का संचालन असीम तिवारी द्वारा किया गया।
#गणतंत्रदिवस #आरजीपीवी #राष्ट्रीयपर्व #देशभक्ति #शिक्षा #समारोह