सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 99.5% उछाल के साथ ₹3,000 पर लिस्ट हुए। इसका बेस प्राइस ₹1,503.3 प्रति शेयर था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर ₹3,020 पर 93% की तेजी के साथ लिस्ट हुआ। हालांकि, लिस्टिंग के बाद 5% का लोअर सर्किट लग गया।
सूटिंग सेगमेंट में प्रमुख हिस्सेदारी रेमंड लाइफस्टाइल सूटिंग सेगमेंट में 60% हिस्सेदारी रखती है। कंपनी के पास घरेलू बाजार में 4,000 से ज्यादा मल्टी-ब्रैंड आउटलेट्स और 637 रिटेल स्टोर्स हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स 55 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट होते हैं।
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने दी 4,927 रुपए प्रति शेयर का टार्गेट वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कंपनी की वैल्यू ₹30,000 करोड़ आंकी है और 4,927 रुपए प्रति शेयर का टार्गेट दिया है। कंपनी वित्त वर्ष 24 में डेट फ्री हो चुकी है और उसके पास 200 करोड़ रुपए की नकदी भी है।
रेमंड ग्रुप की डीमर्जर स्ट्रैटेजी रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने कंज्यूमर लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर रेमंड लाइफस्टाइल को ब्रैंडेड अपैरल और टेक्सटाइल बिजनेस में तब्दील किया है। डीमर्जर के बाद कंपनी ने वेडिंग एंड एथनिक वियर, गारमेंट एक्सपोर्ट्स, ब्रांडेड अपैरल और टेक्सटाइल्स में चार प्रमुख सेगमेंट स्थापित किए हैं।
भविष्य की योजनाएं रेमंड लाइफस्टाइल अगले 3 सालों में 800-900 नए टेक्सटाइल स्टोर खोलने का लक्ष्य रखती है। एथनिक्स ब्रैंड इस साल 100 नए स्टोर लॉन्च करने की तैयारी में है।