होशंगाबाद । आगामी नवरात्र पर्व सहित धार्मिक आयोजनों को लेकर एसडीओपी कार्यालय में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी धर्मों के धर्मगुरू, गणमान्य नागरिक, मीडिया, आयोजन समितियां, डीजे व ढोल संचालक सहित प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम फरहीन खान, एसडीओपी मंजू चौहान, तहसीलदार निधी चौकसे, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया, टीआई संतोष सिंह चौहान सहित नपा प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर एसडीएम फरहीन खान ने बताया कि गृह विभाग द्वारा कोरोना गाईडलाईन के तहत जारी किये गये दिशा निर्देशों के साथ धार्मिक कार्यक्रम और त्यौहार मनाये जायेगे। नवरात्र पर्व पर प्रतिमा स्थल व ताजिये(चेहल्लुम) के लिए पंडाल का आकार अधिकतम 30 गुना 45 फीट नियत किया गया है। झांकी निर्माता किसी भी स्थिति में पंडाल इस तरीके से निर्माण नही करेंगे कि रोड ब्लाक न हो। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि विसर्जन के लिए समिति के अधिकतम 10 सदस्य शामिल होंगे।

जिसके लिए आयोजकों को अलग से अनुमति लेनी होगी। गरबा महोत्सव सहित किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नही होगी जिससे भीड एकत्र हो। डीजे की परमिशन नही होगी। सिर्फ दो माईक के माध्यम से साउंड सिस्टम का उपयोग होगा। पंडालों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित दर्शक फेसमास्क व सेनेटाईजर का उपयोग का ध्यान समितियों को रखना होगा। आयोजक समिति सदस्यों ने डीजे सहित सडकों पर विद्युत लाईट की व्यवस्थित करने की मांग की। साथ ही आवारा पशुओं सहित सुअरों पर अंकुश लगाये जाने की बात भी रखी गई।

इसी के साथ नवरात्र भर शहर की सडकों पर दौडने वाली ट्रेक्टर ट्रालियों पर प्रतिबंध लगाये जाने की बात की गई। टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि आगामी त्यौहारों पर सभी को कोरोना गाईडलाईन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। अथवा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।