सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रेलवे में स्वास्थ्य जाँच के लिए रेल कर्मियो एवं उनके परिवारजनों हेतु पश्चिम मध्य रेलवे पर केन्द्रीय चिकित्सालय, मण्डल चिकित्सालय, उप मण्डल चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य इकाईयाँ संचालित है। महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेल के केन्द्रीय चिकित्सालय के तत्वावधान में तीनों मंडलों के मण्डल चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य इकाइयों पर रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक के निर्देशन में पश्चिम मध्य रेलवे के चिकित्सा विभाग द्वारा पिछले सप्ताह विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन किया गया।
पश्चिम मध्य रेल केन्द्रीय चिकित्सालय द्वारा रनिंग स्टाफ को प्राथमिक स्वास्थ्य शिक्षा एवं सी.पी.आर. का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मंडल रेल अस्पताल कोटा द्वारा एक पायलट प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया गया है जिसमें सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को घर से नियमित दवा जारी करवाने के संबंध में आसान तरीका के लिए उम्मीद कार्ड/सी.आर.नंबर/मोबाईल नंबर 9256105790 पर व्हाटसएप करें।
चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा आपका पंजीकरण और दवा जारी करने की सूचना आपके मोबाइल पर सुचित कर दिया जाएगा।
तीन से चार दिन बाद सेवा सेवानिवृत रेल कर्मचारी या प्रतिनिधि को भेज कर ओपीडी से दवा प्राप्त कर सकते हैं।
यह एक पायलट प्रोजेक्ट है इसलिए एक माह की दवा दी जायेगी।
मंडल रेल अस्पताल भोपाल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जाँच शिविर में चिकित्सकों द्वारा उपस्थित कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानो का पूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जाँच की गई एवं जवानों को संबोधन में स्वास्थ्य जागरूकता, मधुमेह, कैंसर तथा अन्य बिमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 33 कर्मचारियों के साथ 12 रेलवे सुरक्षा बल कोटा के जवानों ने भाग लिया।
उप मंडल रेलवे अस्पताल गंगापुर सिटी में रेलवे अस्पताल कर्मचारियों एवं सेवानिवृत रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से रेलवे अस्पताल पार्क में वृक्षारोपण किया गया जिसमें अशोक, बोटल पाम, चीकू तथा फाइकस के वृक्ष लगाए गए।
जिला मलेरिया विभाग जबलपुर एवं जबलपुर रेलवे स्टेशन के साथ संयुक्त एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेशन परिसर को संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के उपरांत मलेरिया/डेंगू निरोधी दवाईयों का स्प्रे किया एव साथ ही खान-पान के स्टॉलों एवं वेंडरों के मालिको को अपने आस-पास साफ सफाई रखने एवं खाद्य सामग्रियों को पूर्ण रूप से ढक कर रखने की हिदायत दी गई एवं मलेरिया/डेंगू के रोकथाम हेतु पम्पलेट भी बाटे गये।
पश्चिम मध्य रेल के केन्द्रीय चिकित्सालय एवं सभी रेल चिकित्सालयों तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर समय-समय पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।