सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल ने बाल दिवस समारोह बढ़ चढ़कर मनाया ।
समारोह के अंतर्गत 3 श्रेणियों (कक्षा 3 एवं 4, कक्षा 5 एवं 6, कक्षा 7 एवं 8) में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “चाचा नेहरू एवं बच्चे” था ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 41 बच्चों ने भाग लिया । इसके पश्चात एक विज्ञान खिलौना बनाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से भाग लेने वाले कुल 21 विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांत जैस की गुरुत्व बाल, बरनौली सिद्धांत, न्यूटन का तीसरा नियम इत्यादि पर आधारित कुल पाँच वैज्ञानिक खिलौने बनाए ।
इसके साथ ही बाल दिवस के उपलक्ष पर विशेष दिन एवं रात्री आकाश दर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों एवं आम दर्शकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर लगभग 1800 दर्शकों ने विज्ञान केंद्र, भोपाल का भ्रमण कर यहाँ की गतिविधियों का लाभ उठाया ।
#आंचलिकविज्ञानकेंद्र #बालदिवस #भोपाल #शिक्षागतउत्सव