सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी. नरहरि ने आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के प्रत्येक घर तक नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह मिशन राज्य की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी क्षेत्रों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
प्रमुख सचिव नरहरि ने भोपाल, सीहोर एवं विदिशा के जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि जून माह तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन, एकल नल-जल योजना तथा रोड रेस्टोरेशन के कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शेष रोड रेस्टोरेशन कार्य को बारिश से पहले हर हाल में पूरा किया जाए। प्रमुख सचिव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्यों का परिणाम जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रत्येक अधिकारी को सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा।
इस अवसर पर भोपाल संभाग आयुक्त संजीव सिंह, मुख्य प्रबंधक जल निगम केवीएस चौधरी, प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया, मुख्य महाप्रबंधक पीके रघुवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य प्रबंधक चौधरी द्वारा पीपीटी के माध्यम से भोपाल, सीहोर और विदिशा जिलों में संचालित समूह जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई।

#जलजीवनमिशन #समीक्षाबैठक #पेयजल #ग्रामीणविकास #सरकारीयोजना #सार्वजनिकस्वास्थ्य #जलसंरक्षण