आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है। सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए उन्हें हॉलीवुड आइकन शेरोन स्टोन से पुरस्कार मिला। इस दौरान रणवीर ने दर्शकों में बैठे हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप की प्रशंसा की और उनके प्रति प्यार जताया। इतना ही नहीं रणवीर ने जॉनी डेप को अपना आइडल भी बताया। उन्होंने कहा- वाह मेरे सभी स्क्रीन आइडल में से एक आज यहां मौजूद हैं।
उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं थोड़ा स्क्रिप्ट से हटना चाहता हूं। देवियों और सज्जनों, एडवर्ड सिजरहैंड्स और व्हाट्स ईटिंग गिल्बर्ट ग्रेप के बाद मैं केवल जॉनी सर के काम से इंसपायर हुआ हूं। आपके सामने मुझे अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। आपने मुझे अनजाने में बहुत कुछ सिखाया है। आपका बहुत धन्यवाद सर।
इस पर, हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप ने रणवीर की सारी बातें सुनते हुए ज्यादा कुछ न कहकर केवल स्माइल करते हुए अपना रिएक्शन दिया।
‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं रणवीर
रणवीर सिंह आखिरी बार करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। इस फिल्म को और उनके किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया। इस सफलता के बाद यह अफवाह है कि रणवीर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा में काम करेंगे। इसके अलावा एक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंंग में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म में रणवीर एक बार फिर सिंबा के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अन्य कलाकार भी इस फिल्म में दिखाई देंगे।
इसके अलावा, रणवीर फिल्म डॉन 3 में भी नजर आएंगे। इसे फरहान खान प्रोड्यूस करेंगे। किरदार का आकर्षक फर्स्ट-लुक पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिससे रणवीर के कुछ फैंस तो एक्साइटेड हैं। वहीं कुछ इस बात से बेहद नाखुश हैं। कुछ दर्शकों का कहना है कि वो रणवीर को डॉन के रुप में नहीं देखना चाहते हैं। शाहरुख के फैंस इस बात को मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं कि फिल्म में शाहरुख की बजाय कोई और डॉन बनेगा।
कौन हैं जॉनी डेप
जॉनी डेप अमेरिकी एक्टर हैं। जिन्हें उनकी फेमस फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ के लिए जाना जाता है। वो एक्टर होने के साथ-साथ म्यूजिशियन भी हैं। उनको गोल्डन ग्लोब अवार्ड और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।