सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  हम सूर्य की सतह पर दिखने वाले काले धब्बों- सनस्पॉट – से अच्छी तरह परिचित हैं. ये सूर्य के भीतर पदार्थ के मूवमेंट से पैदा होने वाले तीव्र चुंबकीय क्षेत्र हैं. ऐसे धब्बे सिर्फ सूर्य पर ही नहीं, और भी तारों पर पाए जाते हैं. उन्हें आमतौर पर ‘स्टारस्पॉट’ कहा जाता है. सनस्पॉट की तरह ये स्टारस्पॉट हमें उस तारे के बारे में काफी कुछ बता सकते हैं. वैज्ञानिकों ने हाल ही में XX Trianguli नामक लाल दानव तारे पर स्टारस्पॉट्स को देखा है.

स्टडी के लेखकों में से एक, जोल्ट कोवारी ने एक बयान में बताया कि XX Trianguli पर ये धब्बे हमारे सूर्य की पूरी सतह से भी बड़े हैं. यही वजह है कि XX Trianguli को ‘आकाश का सबसे धब्बेदार तारा’ कहा जाता है.