सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन फिल्म ‘रेड-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’, ‘जट’, ‘केसरी 2’, ‘फुले’ और ‘ग्राउंड जीरो’ जैसी फिल्मों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है। 1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म दिन-प्रतिदिन अपनी कमाई बढ़ाती जा रही है। ऐसा देखा जा रहा है कि महज 48 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ‘रेड-2’ 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
राज कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रेड-2’ 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड-2’ ने सिनेमा प्रेमियों को सचमुच प्रभावित कर दिया है। पहले दिन से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई शुरू कर दी है। अब फिल्म का सात दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ‘रेड-2’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली थी। इसके बाद फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की और बॉक्स ऑफिस पर छा गई। इसने रिलीज के सातवें दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 90.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अजय देवगन की यह फिल्म छावा, स्काई फोर्स और सिकंदर के बाद साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इस बीच, फिल्म ‘रेड 2’ मेंरितेश देशमुख, अजय देवगन, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अजय देवगन ऑफिसर अमेय पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।

#रेड2 #अजय_देवगन #100_करोड़_क्लब #बॉलीवुड_फिल्म #बॉक्स_ऑफिस #सुपरहिट_फिल्म