सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर ‘रेड 2’ रिलीज के दूसरे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने तेजी से सुपरहिट फिल्मों की सूची में जगह बना ली है। दर्शकों में फिल्म का क्रेज लगातार बना हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ मजबूत नजर आ रही है। अब ‘रेड 2’ की 12वें दिन की कमाई सामने आ गयी है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 125.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी ‘रेड 2’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 140 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट महज 48 करोड़ रुपये था, जिसे ‘रेड 2’ ने कई गुना मुनाफे में बदल दिया है।
‘रेड 2’ का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है, जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार हैं। फिल्म में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख के अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। ‘रेड 2’ भी दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है। फिलहाल यह फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों के बाद ‘रेड 2’ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
#रेड2 #फिल्मरेड2 #बॉक्सऑफिस #अजयदेवगन #बॉलीवुडफिल्म #रेड2कमाई #हिंदीसिनेमा #फिल्मसमीक्षा #हिटफिल्में