बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर नितिन मनमोहन को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हास्पिटल में एडमिट कराया गया है। नितिन मनमोहन पिछले 2 दिनों से डॉक्टरों की निगरानी में हैं और इस समय उनकी कंडीशन नाजुक बताई जा रही है।

नितिन इस समय वेंटिलेटर पर हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन पर ट्रीटमेट का असर हो रहा है, लेकिन वो अभी खतरे से बाहर नहीं हैं। उनसे जुड़े एक सूत्र ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, ‘फिलहाल वो स्थिर हैं, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, और अब तक वो उसी पर हैं। कई डॉक्टर्स की एक टीम उनका इलाज कर रही है। उनका सबसे अच्छा इलाज किया जा रहा है। आशा करते हैं कि वो जल्द ठीक हो जाएं।’

सलमान खान की हिट फिल्म रेडी को कर चुके हैं प्रोड्यूस

नितिन मनमोहन फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं। नितिन मनमोहन कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं, जैसे ‘बोल राधा बोल’, ‘दस’, ‘लाडला’, ‘चल मेरे भाई’, ‘रेडी’, ‘शूल’ आदि। इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।