आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विमेंस प्रीमियर लीग के पहले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई थी। टीम के तीसरे मैच में भी यह सिलसिला जारी है। गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज ने सिर्फ 18 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर लीग में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया है।

महिला प्रीमियर लीग के छठे मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टक्कर हो रही है। दोनों टीमों की टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब रही है। गुजरात और बैंगलोर दोनों को पहले दोनों मैचों में करारी हार मिली। आरसीबी के गेंदबाजों की टूर्नामेंट में अभी तक खूब कुटाई हुई है। दिल्ली ने 223 रन ठोक दिये थे। वहीं मुंबई ने 156 रनों के लक्ष्य को 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। गुजरात के खिलाफ मैच में भी आरसीबी के गेंदबाजों का जमकर कुटाई हुई। सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) ने इस मुकाबले में बाउंड्री की बौछार कर दी।

टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी

गुजरात जायंट्स की सोफिया डंकले ने विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 22 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किये थे। इंग्लैंड की सोफिया ने शुरुआत से ही आरसीबी के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। पहली दो गेंद डॉट खेलने के बाद उन्होंने एलिस पेरी के खिलाफ चौका जड़ा। इसके बाद मेगन सूट को लगातार दो चौके मारे। रेणुका सिंह ठाकुर के खिलाफ चौथे ओवर में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया।

प्रीति बोस की ओवर में 5 बाउंड्री

बाएं हाथ की स्पिनर प्रीति बोस के खिलाफ 24 साल की सोफिया डंकले ने काउंटर अटैक कर दिया। वह ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आईं। इस गेंद को उन्होंने पैडल करके चौके के लिए भेजा। तीसरी गेंद को सामने की तरफ छक्के के लिए भेज दिया। इसके बाद लगातार तीन चौके मारे। आखिरी गेंद पर चौके के साथ ही उन्होंने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। शुरुआती 50 रन में उन्होंने सिर्फ दो ही रन भागकर लिये थे। 28 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलने के बाद वह श्रेयांका पाटिल की गेंद पर आउट हुई। डंकले ने अपनी मारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए।