सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु के मैदान पर विराट कोहली टॉप रन स्कोरर रहे हैं। जबकि, RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने मैदान पर खेले 12 मैचों में से 5 मुकाबलों में हाफ सेंचुरी जमाई है।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट को लिया जा सकता है। इस साल खेले 1 मैच में 135 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल 9 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं।
बैटर्स
बैटर के तौर पर को विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और श्रेयस अय्यर को लिया जा सकता है।
विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं। बेंगलुरु के मैदान पर 81 मैचों में 2772 रन बना चुके हैं। इसी मैदान पर 21 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। वह इस सीजन में बेंगलुरु में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 49 गेंदों पर 157.14 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए।
फाफ डु प्लेसिस बेंगलुरु का मैदान पसंद करते हैं। इस मैदान पर खेले 12 मैचों में से 5 में अर्धशतक लगा चुके हैं। इस सीजन भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मैच में 7 गेंदों पर 3 रन ही बना पाए थे।
श्रेयस इंजरी से रिकवर करने के बाद IPL में वापसी कर रहे हैं। वह टीम के बेस्ट बैटर हैं और टूर्नामेंट में 2 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और आज कमाल कर सकते हैं। हालांकि, कोलकाता में इस सीजन के खेले गए पहले मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।
ऑलराउंडर्स
सुनील नरेन, ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान) और आंद्रे रसेल (कप्तान) को चुन सकते हैं।
सुनील नरेन इस सीजन में कोलकाता में सनराइजर्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे, पर उन्होंने 4.75 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट ले चुके हैं। बेंगलुरु के मैदान पर विकेट दिला सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने बेंगलुरु के मैदान पर खेले 14 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में वह 171 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 306 रन बना चुके हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी में 9.66 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए थे।
आंद्रे रसेल IPL के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं। बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के साथ कभी भी गियर बदलकर बैटिंग कर सकते हैं। बॉलिंग में भी 140 किमी की स्पीड से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। सनराइजर्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में KKR के लिए 256 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए थे। वहीं 12.5 की स्ट्राइक रेट से 2 विकेट भी लिए।