सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मुकाबलों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने बुधवार को मयंक अग्रवाल को चोटिल देवदत्त पडिक्कल के स्थान पर टीम में शामिल किया है। पडिक्कल को दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
पडिक्कल रहे आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज़
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल इस सीजन आरसीबी की बल्लेबाज़ी का मजबूत स्तंभ रहे। उन्होंने 10 पारियों में 247 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150.60 रहा और वे 11 मैचों के बाद टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।
आरसीबी में लौटे मयंक अग्रवाल
बेंगलुरु के स्थानीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल एक दशक से भी अधिक समय बाद आरसीबी की टीम में लौटे हैं। मयंक ने अब तक 127 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है।
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा, “देवदत्त का इस स्टेज पर बाहर होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर जब उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। हम उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते हैं। वहीं, मयंक अग्रवाल का टीम में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। उनका अनुभव और बहुमुखी प्रतिभा हमारे लिए टूर्नामेंट के अहम चरण में काफी मददगार साबित होगी।”
आरसीबी के बचे हुए मुकाबले
आरसीबी को अब लीग चरण में तीन मुकाबले खेलने हैं, जिनमें पहला 9 मई को लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ, दूसरा 13 मई को बेंगलुरु में हैदराबाद के खिलाफ और तीसरा और अंतिम 17 मई को बेंगलुरु में केकेआर के खिलाफ है।
#आरसीबी #मयंक_अग्रवाल #देवदत्त_पडिक्कल #आईपीएल_2025 #क्रिकेट #आईपीएल #टीम_चयन #आरसीबी_टीम