सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन का पहला मैच ही RCB और CSK के बीच खेला गया था। उस मैच में चेन्नई टीम अपने घर में 6 विकेट से जीती थी।
दोनों टीम के लिए यह मैच करो या मारो वाला मुकाबला होगा। चेन्नई यह मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। लेकिन, बेंगलुरु के लिए जीतकर के भी मुश्किल होगी। अगर RCB मैच में पहले बैटिंग करती है तो उसे CSK को कम से कम 18 रन से हराना होगा। वहीं चेज करती है तो 200 रन के टारगेट को उसे 18.1 ओवर में बनाना होगा।
CSK 13 मैच खेलकर 7 जीत चुकी है और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है और नेट रन रेट 0.528 है। दूसरी ओर, RCB 13 मैच खेल चुकी है और इसमें से 6 मैच जीती और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। वहीं टीम का नेट रन रेट 0.387 है।
हेड टु हेड में चेन्नई आगे
हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 32 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 11 मैच में बेंगलुरु और 21 चेन्नई ने जीता। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
वहीं, दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 बार भिड़ीं हैं, जिसमें 5 मैच चेन्नई ने और 4 मैच बेंगलुरु ने जीता, एक मैच बेनतीजा रहा।
कोहली ने RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लीग के भी टॉप स्कोरर
RCB टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली के नाम 661 रन हैं। फिलहाल कोहली टीम और लीग दोनों के टॉप स्कोरर हैं। टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट ने काफी निराश किया है। मोहम्मद सिराज 10 मैचों में 11 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं।
गायकवाड CSK के टॉप स्कोरर
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 13 मैच में 583 रन बनाए हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं तुषार देशपांडे टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।