सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स से इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। टीम में बैटिंग का पावर हाउस है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे दमदार बैटर हैं, जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
मैक्सवेल ने पिछले सीजन में 183.49 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए, जबकि ग्रीन ने ग्रीन ने 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए। बेंगलुरु में भले ही कई मैच विनर्स हैं, लेकिन टीम अहम मौकों पर फेल साबित हो रही है। टीम के खाते में अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं आई है।
बेंगलुरु ने जोसेफ, दयाल, फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज खरीदे; कैमरून बैटिंग को बल देंगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20.40 करोड़ रुपए में 6 प्लेयर्स खरीदे। टीम में मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज हैं। फ्रेंचाइजी ने सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह और टॉम करन को अपने साथ जोड़कर बैटिंग ऑप्शन बढ़ाए हैं।
पॉसिबल प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
इम्पैक्ट: आकाश दीप।
स्ट्रेंथ
नंबर-6 तक दमदार बैटर बेंगलुरु के पास दमदार बैटिंग लाइन है। इनमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक जैसे नाम हैं। मैक्सवेल, ग्रीन और कार्तिक फिनिशर का रोल बखूबी निभा सकते हैं।
जोसेफ-फर्ग्यूसन के आने बॉलिंग भी मजबूत टीम ने 19 करोड़ में अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन को खरीदकर गेंदबाजी को मजबूत किया है। जोसेफ एक्स्ट्रा पेस और बाउंस से IPL की ज्यादातर पिचों पर खतरनाक हो सकते हैं। जोसेफ एक्स्ट्रा पेस और बाउंस से IPL की ज्यादातर पिचों पर खतरनाक हो सकते हैं।
एक्सपीरिएंस लीडरशिप बेंगलुरु के पास फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में अनुभवी लीडरशिप है। इसका टीम को फायदा मिलेगा।
वीकनेस
मैच जिताऊ स्पिनर्स नहीं बेंगलुरु के पास मैच जिताऊ स्पिनर्स नहीं हैं। स्पिनर्स के नाम पर टीम के पास मयंक डागर, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा और करण शर्मा जैसे नए गेंदबाज हैं। इंडियन बॉलिंग और स्पिन डिपार्टमेंट बेहद कमजोर नजर आ रहा है। टॉप ऑर्डर में एक भी लेफ्ट हैंडर नहीं है।
अहम मौके पर चोक कर जाती है टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अहम मौकों पर चोक कर जाती है। टीम 3 दफा लीग के फाइनल में पहुंची है और 5 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सकी।