सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होगा। डिफेंडिंग चैंपियन RCB की कप्तान स्मृति मंधाना को टीम की स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन की कमी खलेगी।
स्मृति ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में कहा, डिवाइन दुनिया की बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं और उन्होंने हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम निश्चित रूप से उनकी कमी महसूस करेंगे।
न्यूजीलैंड की डिवाइन ने तीसरा सीजन शुरू होने से पहले लीग से नाम वापस ले लिया था। उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है। डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है।
मैं काफी एक्साइटेड हूं- हरमनप्रीत तीसरा सीजन शुरू होने से पहले गुरुवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में सभी पांच टीम की कप्तान मौजूद रहीं। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, मैं काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि इस सीजन में सभी टीमों ने बहुत सी अच्छी खिलाड़ियों को चुना है। पिछले सीजन में हमने ऐसे खिलाड़ियों को देखा जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई।
22 मैच खेले जाएंगे इस सीजन 5 टीमों के बीच 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल होगा। इस बार 2 की बजाय 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। लखनऊ और वडोदरा में पहली बार WPL के मैच होने हैं। मुंबई और बेंगलुरु एक बार फिर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।
बेंगलुरु ने जीता था दूसरा सीजन स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने WPL सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया था। टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। ऑलराउंडर एलिस पैरी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही थीं। उन्होंने 9 मैच में 347 रन बनाए थे। वहीं स्पिनर श्रेयांका पाटिल 13 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर थीं। टीम ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 गंवाए थे।
विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का पहला मैच आज डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
#RCB #स्मृतिमंधाना #सोफीडिवाइन #महिलाक्रिकेट #WPL2025 #क्रिकेटन्यूज