सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को 2 मैच खेले गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया। टीम 16 ओवर में 200 रन का टारगेट चेज करने वाली पहली IPL टीम बनी। टीम के विल जैक्स ने 41 बॉल पर सेंचुरी लगाई, उन्होंने अपने आखिरी 50 रन महज 10 बॉल में बना दिए।
गुजरात के राशिद खान ने 29 रन का ओवर फेंका, यह उनके IPL करियर का सबसे महंगा ओवर रहा। विराट कोहली ने रन चेज में 70 रन बनाए, वह IPL रन चेज में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले ही प्लेयर बने।
संडे डबल हेडर के टॉप रिकॉर्ड्स…
- RCB 16 ओवर में 200 चेज करने वाली पहली टीम
रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 ओवर में एक ही विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया। IPL में यह सबसे कम गेंदों पर 200 या उससे ज्यादा रन का टारगेट चेज रहा। इससे पहले MI ने RCB के ही खिलाफ 16.3 ओवर में 200 से ज्यादा रन चेज किए थे।
- राशिद ने फेंका अपना सबसे महंगा ओवर
राशिद खान ने दूसरी पारी के 16वें ओवर में 29 रन दिए। इस ओवर में विराट कोहली ने पहली बॉल पर एक रन बनाया, वहीं विल जैक्स ने 4 छक्के और एक चौका लगाकर ओवर से 29 रन बटोर लिए। राशिद के IPL करियर का यह सबसे महंगा ओवर रहा, इससे पहले 2018 में पंजाब के खिलाफ उन्होंने 27 रन दिए थे।
- जैक्स ने आखिरी फिफ्टी 10 बॉल में लगाई
विल जैक्स ने RCB के लिए 41 बॉल में सेंचुरी लगाई। उन्होंने 31 बॉल पर फिफ्टी लगाई और फिर आखिरी 50 रन महज 10 बॉल में पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने मोहित शर्मा और राशिद खान के खिलाफ आखिरी 12 बॉल पर 56 रन बटोरे। जैक्स से पहले बेंगलुरु के लिए क्रिस गेल ने 2013 में 17 बॉल पर फिफ्टी लगाने के बाद आखिरी 50 रन 13 ही बॉल पर बना दिए थे।
- RCB ने घर के बाहर चेज किया सबसे बड़ा टारगेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL में दूसरी ही बार 200 से ज्यादा रन का टारगेट चेज किया। घर से बाहर टीम ने पहली बार ऐसा किया। इससे पहले हैदराबाद में टीम ने 187 रन 2023 में चेज किए थे। बेंगलुरु का सबसे बड़ा चेज 2010 में पंजाब के खिलाफ होमग्राउंड पर था, तब टीम ने 204 रन बनाए थे।
- RCB से 9वीं बार हुई 150+ रन की पार्टनरशिप
RCB से विल जैक्स और विराट कोहली ने 166 रन की पार्टनरशिप की। टीम से 9वीं बार IPL में 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई, इनमें 8वीं बार विराट कोहली शामिल रहे। RCB के बाद CSK से 5 बार 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई है।