सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में लीग स्टेज के 30 मैच खत्म हो चुके हैं। RCB 7 मैच खेलने वाली पहली टीम बनी, लेकिन टीम 6 मुकाबले हारकर पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। दूसरी ओर बेंगलुरु को 25 रन से हराने के बावजूद सनराइजर्स नंबर-4 पर ही मौजूद है, हालांकि उनके 2 पॉइंट्स जरूर बढ़ गए।

SRH के हेनरिक क्लासन के 6 मैचों में सबसे ज्यादा 24 छक्के हो गए। वहीं RCB के विराट कोहली टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। आज पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला होगा। मैच जीतने वाली टीम नंबर-1 पर पहुंचेगी।

8 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में कायम SRH

सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया। SRH ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट गंवाकर 287 रन बनाए। RCB ने भी 7 विकेट खोकर 262 रन बना दिए, लेकिन टीम मैच नहीं जीत सकी।

SRH के अब 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार से 8 पॉइंट्स हो गए। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। KKR और CSK के भी 8-8 पॉइंट्स ही हैं, लेकिन खराब रन रेट के कारण हैदराबाद इनसे नीचे हैं।

RCB को 7 मैचों में एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ होमग्राउंड पर मिली थी। इस जीत के 2 पॉइंट्स लेकर भी टीम 10वें नंबर पर ही कायम है। अब टीम को क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने ही होंगे।

आज टॉप कर सकती है KKR

17वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुकाबला कोलकाता में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। कोलकाता 5 मैचों में 4 जीत और एक हार से 8 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है।

आज का मैच जीतने पर KKR 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर आ जाएगी, क्योंकि उनका रन रेट पहले नंबर पर मौजूद राजस्थान से बेहतर है। राजस्थान के फिलहाल 10 पॉइंट्स ही हैं। कोलकाता अगर हारी तो भी टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी, क्योंकि उनका रन रेट CSK और SRH से बहुत बेहतर है।

राजस्थान हारी तो नंबर-2 पर खिसकेगी

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन 6 में से 5 मैच जीत चुकी है, टीम को एकमात्र हार गुजरात के खिलाफ मिली। 10 पॉइंट्स लेकर टीम पहले नंबर पर है, आज का मैच जीतने पर टीम 12 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी। हारने पर टीम दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

ऑरेंज कैप अब भी विराट के पास

RCB के विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में अब भी सबसे आगे हैं। उनके नाम 7 मैचों में 361 रन हैं। SRH के हेनरिक क्लासन 253 रन के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए। आज RR के रियान पराग 78 और संजू सैमसन 96 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।