मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मई महीने में होने वाली छुट्टी की पूरी सूची जारी कर दी है। महीने की शुरुआत में लगातार चार दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है। हर राज्य में उसके स्थानीय त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है।

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की सूची-

– 1 मई: मजदूर द‍िवस/महाराष्‍ट्र द‍िवस/पूरे देश में बैंक बंद। रव‍िवार की भी छुट्टी रहेगी।

– 2 मई: महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में छुट्टी

– 3 मई: ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)

– 4 मई: ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)

–  8 मई: रविवार

– 9 मई: गुरु रवींद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा

– 14 मई: दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

– 15 मई: रविवार

– 16 मई: बुध पूर्ण‍िमा

– 22 मई: रविवार

– 24 मई: काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम

– 28 मई: चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

– 29 मई: रविवार