जबलपुर, । क्राईम ब्रांच एवं बरेला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बरेला अंतर्गत खरहर खाट एवं जैतपुरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर दबिश देकर २ आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से १४० लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। मौके पर कच्ची शराब बनाने २ ड्रमों में भर कर रखा लगभग ४०० लीटर लाहन एवं २ भट्टियों को भी नष्ट किया गया।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी दक्षिण, अपराध गोपाल खांडेल एवं एएसपी उत्तर यातायात संजय कुमार अग्रवाल एवं डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। टीआई बरेला जितेंद्र यादव ने बताया कि मौके पर नदी के किनारे भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारते हुये गधेरी निवासी नंदू उर्फ नंदकिशोर यादव उम्र ३६ वर्ष एवं संदीप रैकवार उम्र २८ वर्ष को रंगे हाथ पकडा गया।

कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमनारायण सिंह, राधेश्याम दुबे, आरक्षक मुकुल गौतम, रंजीत यादव, थाना बरेला के सहायक उप निरीक्षक संतोष यादव, हरिलाल धुर्वे, आरक्षक मुकेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।