सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश द्वारा 7वीं महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम ‘ACCELERATE ACTION’ के तहत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती त्रिप्ती त्रिपाठी, सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग रहीं। उनके साथ विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर संजीव कुमार गुप्ता, कुलपति रवि प्रकाश दुबे, रजिस्ट्रार डॉ. संगीता जौहरी, और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह और विचार-विमर्श
इस कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, प्रशासन, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त महिलाएं:
लाडो बाई ताहेड़ – पारंपरिक आदिवासी चित्रकार
चंदा चौहान – जिला पंचायत सदस्य, ओबेदुल्लागंज
सुश्री कनिष्का शर्मा – अंतर्राष्ट्रीय बधिर तायक्वांडो खिलाड़ी
उर्मिला असवारे – सरकारी विद्यालय शिक्षिका
विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षाविदों और प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
महिला सशक्तिकरण पर वक्तव्य
निदेशक अदिति चतुर्वेदी वत्स (प्रो-चांसलर) ने कहा, “महिलाओं को समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए। यह आयोजन समाज में महिलाओं के योगदान को पहचानने और प्रेरित करने का माध्यम है।”
मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने कहा, “महिला सशक्तिकरण केवल एक पहल नहीं, बल्कि समाज की प्रगति की अनिवार्यता है।”
निदेशक संजीव गुप्ता (प्रतिकुलपति) ने विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि महिला शिक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रहेंगे।
स्वास्थ्य और सांस्कृतिक गतिविधियां
कार्यक्रम के अंत में ‘कर्मा वेलनेस स्टूडियो’ की निदेशक पूजा मेहता द्वारा ‘फिट विमानीया’ सत्र आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिसमें कविता पाठ, नृत्य और गायन शामिल थे।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय की महिला विकास समिति (WDC) की चेयरपर्सन नाईश ज़मीर ने दिया।
#रवींद्रनाथटैगोरविश्वविद्यालय #महिलापुरस्कार #महिलासशक्तिकरण #उत्कृष्टतापुरस्कार #शिक्षा #समारोह