लीड्स। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अब तक सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही ऐसा कर सके हैं। जडेजा ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट लिए। इसके साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 450 विकेट पूरे हो गए। वे 4500 से अधिक रन भी बना चुके हैं। जडेजा से पहले यह कारनामा सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ही कर सके थे।
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में हसीब हमीद और मोइन अली का विकेट लिया। वे ओवरऑल इंटरनेशनल करियर के 273 मैच में 450 विकेट ले चुके हैं।
उन्होंनें 10 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 48 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इतना ही नहीं उन्होंने 32 की औसत से 4716 रन भी बनाए हैं। एक शतक जड़ा। इस दौरान जडेजा ने 120 कैच भी पकड़े हैं। कपिल देव की बात की जाए तो उन्होंने 356 मैच में 687 विकेट लिए और 9031 रन बनाए। इसस दौरान उन्होंने 9 शतक भी जड़े थे और 24 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो वे 55 मैच में 25 की औसत से 223 विकेट ले चुके हैं। 9 बार 5 और एक बार 10 विकेट झटके हैं। 48 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इसके अलावा जडेजा 168 वनडे में 37 की औसत से 188 विकेट लिए हैं। 36 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है। टी20 में उन्होंने 50 मैच में 39 विकेट लिए हैं। 48 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। रवींद्र जडेजा को टेस्ट की 5 पारियों के बाद विकेट मिला है।
इससे पहले सीरीज के पहले दो मुकाबलों और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी पारी में भी उन्हें विकेट नहीं मिला था। हालांकि उन्होंने इस दौरान बल्ले से अच्छे रन बनाए थे। नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने महत्वपूर्ण 56 रन बनाए थे। इस कारण टीम को बढ़त मिली थी। इसके अलावा लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी जडेजा ने 40 रन की पारी खेली थी।