सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-18 में अब हर संडे भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन बतौर होस्ट नजर आएंगे। एक्सक्लूसिव सोर्सेज के अनुसार, रवि किशन ने सलमान खान को रविवार के स्पेशल एपिसोड के लिए रिप्लेस किया है। जिस सेगमेंट को रवि किशन होस्ट करेंगे, उसका नाम है- “हाय दईया, रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे।”

गौरतलब है कि रवि किशन पहले बिग बॉस सीजन-1 में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा ले चुके हैं, जहां वे फाइनल तक पहुंचे थे। इसके अलावा, वे बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में एक गेस्ट होस्ट के तौर पर भी नजर आए थे, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी। रवि किशन का यह नया अवतार दर्शकों को एक अलग एंटरटेनमेंट का तड़का देने वाला है।

सलमान खान की सिक्योरिटी में बढ़ाई गई सख्ती

वर्तमान में शो के मुख्य होस्ट सलमान खान को लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते शो की शूटिंग के दौरान उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सलमान हर हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को शूटिंग करते हैं, जिसका प्रसारण शनिवार और रविवार को होता है।

बिग बॉस का कॉन्सेप्ट और सलमान की एंट्री से बढ़ी TRP

बिग बॉस का कॉन्सेप्ट नीदरलैंड के शो “बिग ब्रदर” से प्रेरित है, और 3 नवंबर 2006 को इसका पहला एपिसोड भारत में प्रसारित हुआ था। पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था, जबकि शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने क्रमशः दूसरे और तीसरे सीजन को होस्ट किया। हालांकि, चौथे सीजन से सलमान खान की एंट्री के बाद शो को TRP में जबरदस्त उछाल मिला और वह शो के सबसे लोकप्रिय होस्ट बन गए।

रवि किशन की होस्टिंग के साथ, दर्शकों को अब संडे को एक नए अंदाज में बिग बॉस का अनुभव मिलेगा। शो का यह नया सेगमेंट दर्शकों को और भी ज्यादा मनोरंजन प्रदान करेगा।