सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आरएनटीयू के एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स ने आपरेशन ग्रीन के तहत केजीएन सोशल फाउंडेशन, एसबीआई म्यूचुअल फंड एवम डायल 100, मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिल कर 500 पौधों को रोपित किया। यह पौधरोपण कार्यक्रम डायल 100 के कैंपस, पुलिस कॉलोनी भदभदा पर आयोजित किया गया। पौधरोपण में एनसीसी के कैडेट्स ने आपरेशन ग्रीन आभियान को आगे बढ़ाते हुए अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अभियान में पुलिस अधीक्षक रेडियो शशांक गर्ग, उप पुलिस-अधीक्षक डायल 100 कुस्तवार, इंस्पेक्टर डायल 100 कुलदीप, एसबीआई म्यूचुअल फंड के रीजनल हेड कपिल मालिक, मिसेज इण्डिया इंप्रेस ऑफ द ईयर 2024 मनीषा आनंद, केजीएन सोशल फाउंडेशन के संस्थापक मुन्नवर खान एवं गौरव के साथ उनके ग्रुप के अन्य सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
ज्ञात हो की आरएनटीयू एनसीसी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आपरेशन ग्रीन आभियान की शुरुआत की थी, आभियान का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा अधिक से अधिक पौधरोपण करना है।