उज्जैन । राठौर समाज ट्रस्ट पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष से मिला।  राठौर समाज ट्रस्ट अध्यक्ष  शिवनारायण जी राठौर के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने राठौर समाज को जिला समितियों में समुचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।

राठौर युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष राहुल राठौर,ट्रस्टी गोपाल राठौर ने बताया कि राठौर समाज के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी से मिलकर बताया कि भाजपा की नगर कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है, लेकिन राठौर समाज का कार्यकारिणी में कोई प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं है। हर समाज से व्यक्ति को पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, लेकिन राठौर समाज का एक भी व्यक्ति शामिल न किए जाने से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।

भाजपा नगर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया और नई समितियों आदि टीम में राठौर समाज के व्यक्तियों को शामिल करने की बात कही। इस मौके पर राठौर समाज ट्रस्ट अध्यक्ष शिवनारायण राठौर, संरक्षक  तेजकुमार राठौर, ट्रस्टी शैलेन्द्र राठौर, राठौर समाज युवा संगठन अध्यक्ष अशोक राठौर, संरक्षक संतोष राठौर पापड़ आदि  उपस्थित थे।