सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जय नारायण कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर “संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में विज्ञान की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय एमपीसीएसटी-प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार, पूर्व उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं एसोसिएट डायरेक्टर, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई, तथा वरिष्ठ प्रोफेसर, होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान, मुंबई ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में “विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने” की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार आर्य, स्वतंत्र निदेशक (आईआईसीए), मुख्य वैज्ञानिक एवं पूर्व महानिदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, तथा मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही डॉ. नीतेश कुमार जैन, प्रोफेसर एवं एचओडी, फार्माकोलॉजी विभाग, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, इंदौर (एमपी) ने संगोष्ठी में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जय नारायण चौकसे, संस्थापक एवं अध्यक्ष – जेएनसीटी, तथा श्रीमती पूजाश्री चौकसे, सचिव, जेएनसीटी, निदेशक, एलएनसीटी समूह एवं संस्थापक, कलाकुंज फाउंडेशन की गरिमामयी उपस्थिति रही। विश्वविद्यालय  के रजिस्ट्रार डॉ. मोहित पंड्या भी उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में कई तकनीकी सत्रों एवं विशेषज्ञों की प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं, जिनमें विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग एवं ज्ञान साझा करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। एमपी सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मुख्य वैज्ञानिक एवं पूर्व निदेशक सहित देशभर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।
संगोष्ठी के आयोजक अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार भारती, प्रिंसिपल, जेएनसीपी भोपाल, ने बताया कि यह आयोजन शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं एवं छात्रों के लिए विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में इसके महत्व को समझने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के 300 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया और विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम शोध व नवाचारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रों के लिए मौखिक एवं पोस्टर प्रस्तुति का आयोजन किया गया, जिसमें विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

#राष्ट्रीयविज्ञानदिवस #विज्ञान #संगोष्ठी #शिक्षा #वैज्ञानिकअनुसंधान #प्रौद्योगिकी