सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन व युवा सम्मेलन 9 जून को भोपाल के पास सीहोर में संपन्न हुआ। जिसमें भोपाल समेत देश व प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल हुए। काठमांडू इकाई से भी लोग आए। सभा में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर अनेक निर्णय लिए गए।
इस मौके पर समाज के उद्योगपतियों से आह्वान किया गया कि वे समाज के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की पहल करें। जिसके लिए एक समिति गठित की जाएगी, जो उद्योगपतियों व बेरोजगारों के बीच मध्यस्थता करेगी। भगवान राज राजेश्वर का भव्य मंदिर निर्माण महेश्वर में हो, इसके लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। समाज में बहू-बेटियों के बीच अंतर और भेदभाव को समाप्त करने जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सामाजिक कुरीतियां भी दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल, अध्यक्ष राकेश राय एवं कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय ने देश के विभिन्न राज्यों से आए अतिथियों को समाज हित में सराहनीय कार्य करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भोपाल की महापौर मालती राय समेत कई वक्ताओं ने कहा कि समाज में बहू-बेटियों के बीच के अंतर को समाप्त करने जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। किसी घर में बेटी तो कहीं बहू की उपेक्षा की जाती है। तय किया गया कि राजनीतिक रूप से केन्द्रीय स्तर पर समाज को मजबूती देने, दिल्ली में कलचुरी महाकुंभ का आयोजन किया जाए। सभा को नेपाल से आए राजेंद्र प्रसाद, सिलीगुड़ी के विपिन बिहारी, राजस्थान के शिवचरण हांडा, जय नारायण चौकसे और पंकज चौकसे ने संबोधित किया।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय महासभा में शामिल लोग
कार्यक्रम में भोपाल महापौर मालती राय, एलएनसीटी के चेयरमैन जय नारायण चौकसे, शिव चरण हाडा(जयपुर), विपिन बिहारी गुप्ता (सिलीगुड़ी), राजेन्द्र प्रसाद (नेपाल), अरुण नाडार (मदुरै) विश्वनाथ कलवार (मुंबई), राजीव वेदकुमार जायसवाल (दिल्ली), नरेश कुमार जायसवाल (अहमदाबाद), टी एन जायसवाल (प्रयागराज), पंकज चौकसे, हरीश कलार (बांसवाड़ा), नरेन्द्र भास्कर विकास मेवाड़ा (कोटा ), विष्णु शिवहरे (झाँसी), रवि शिवहरे, रामु जायसवाल (धोलपुर), आनंद मेवाड़ा (जोधपुर), मनोज आर्य, सोहन राय, नरेन्द्र धुवारे, राजाराम शिवहरे, इंदिरा गुप्ता (पटना) कंचन जायसवाल, आरती गुप्ता (मुंबई ), उषा देवी (काठमांडू), जिग्नेश जायसवाल (अहमदाबाद), महेन्द्र मेवाड़ा (कोटा), कल्पना राय, शंकर लाल राय, राजेश राय, तुषार कमल पसीने( महाराष्ट्र), आशुतोष चौकसे( एनएसयूआई अध्यक्ष), ज्योति राय, अरुणा राय, रोमनी राय, सुमित्रा चौकसे, प्रकाश राय, राजीव साव, पुरुषोत्तम मालवीय एवं समस्त प्रांतो से आए वरिष्ठ समाजसेवी शामिल हुए।