सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में श्री भोजराज राष्ट्रीय पञ्चाङ्ग निर्माण की कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से ज्योतिष के प्रतिष्ठित विद्वान् वर्ष 2025-26 संवत् 2082 में आने वाले सभी व्रत पर्व आदि का शास्त्रीय पक्ष पर विचार करते हुए निर्णय करेंगे। प्रति वर्ष व्रत-पर्व में होने वाली भ्रांतियों को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। विषय विशेषज्ञ के रूप में कर्नाटक से प्रो.हँसधर झा एवं विजयानंद अडिग, उत्तराखण्ड देवप्रयाग से प्रो.पी.वी.बी.सुब्रहमण्यम, दिल्ली लाल.ब.शा.कें.सं विश्वविद्यालय से अशोक थपलियाल आदि विद्वानों के साथ ज्योतिष विभागीय सभी आचार्यगण मिलकर निर्णय करेंगे परिसर के निदेशक प्रो. रमाकांत पाण्डेय जी ने सभी का स्वागत करते हुए पञ्चाङ्ग को लोकोपयोगी बनाने पर जोर दिया । ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रो.भारत भूषण मिश्र
पञ्चाङ्ग की रूपरेखा पर विचार व्यक्त करते हुए सभी के सहयोग से यह कार्य शीघ्र व्यवस्थित रूप लेगा ऐसी अपेक्षा भी किया।