सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 साल के बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा। ये गोली शासकीय स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी। इस गोली से पेट में होने वाले कीड़ों के संक्रमण से बच्चों का बचाव होता है। भोपाल में लगभग साढ़े नौ लाख बच्चों को गोली का सेवन कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को एलबेंडाजोल दवा उपलब्ध करवाई गई है। स्कूलों में ये दवा, नोडल टीचर की उपस्थिति में खिलाई जाएगी। गोली सेवन के तरीकों एवं इससे होने वाले फायदों की जानकारी के लिए स्कूलों में नोडल टीचर को प्रशिक्षित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों के साथ-साथ सोशल इनफ्लुएंसर्स को भी शामिल किया गया है। जिससे एनीमिया को दूर करने के लिए और समाज में सकारात्मक परिवेश का निर्माण करने में इनका सहयोग लिया जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि न्यूट्रीशनल एनीमिया का एक बड़ा कारण पेट में कीड़े होना भी है। कृमिनाशक दवा का सेवन करवाकर कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है। एनीमिया से बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास के साथ ही शारीरिक वृद्धि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित होती है।