सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रवीर दुर्गा दास राठौर की 386 वीं जयंती पर राठौर क्षत्रीय समाज न्यू भोपाल और राठौर क्षत्रिय एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में ग्यारह सौ क्वार्टर स्थित दुर्गादास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अध्यक्ष अनूप राठौर, महामंत्री रमेश राठौर तथा राठौर क्षत्रीय एकता मंच के संजय राठौर, प्रेम नारायण राठौर ने बताया कि प्रतिमा स्थल पर तिरंगा झंडे और राष्ट्रवीर दुर्गादास की फोटो के साथ भारत माता की तस्वीर बांटी गई थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने की, विशेष अतिथि पूर्व मंत्री पी सी शर्मा थे।

इस अवसर पर राठौर समाज ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रत्येक परिवार ने एक पौधा रोपने का संकल्प लिया। जिससे देश का पर्यावरण सुरक्षित हो सके। आयोजन में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष कमलेश राठौर और महेंद्र राठौर, संजय राठौर, अजय राठौर, शिवम राठौर, प्रेम नारायण राठौर, कैलाश राठौर, विक्रम राठौर, पंकज राठौर, सुशील राठौर, मोहन राठौर, क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के पदाधिकारी कमलेश राठौर, प्रमोद राठौर, वीणा राठौर, सविता राठौर, दिनेश राठौर, रघुनंदन राठौर, डॉक्टर भरत राठौर, पूर्व पार्षद विष्णु राठौर, नंदकिशोर राठौर, शंकर लाल राठौर, दिलीप राठौर, सुनील राठौर, सुरेंद्र राठौर, महेश राठौर, वीर नारायण राठौर, प्रदीप राठौर, मदन राठौर, नरेन्द्र राठौर, आर वी राठौर, दुलीचंद राठौर ब्रिज किशोर राठौर, संजय राठौर , सविता राठौर, सचिन राठौर, नितिन राठौर, अभिषेक राठौर, मनीष राठौर, युवराज राठौर, शरद राठौर सहित बड़ी संख्या में राठौर बंधु उपस्थित थे।