आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इन दिनों रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें AI टेक्नोलॉजी से एक इन्फ्लूएंसर के चेहरे में बड़ी सफाई से रश्मिका का चेहरा मोर्फ किया गया है। अनुचित वीडियो वायरल होने पर रश्मिका मंदाना ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है, जिसके बाद उन्हें कई सेलिब्रिटीज का सपोर्ट मिल रहा है। अमिताभ बच्चन के बाद अब मृणाल ठाकुर ने भी भड़कते हुए ऐसा करने वालों की क्लास लगाई है।

मृणाल ठाकुर ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट कर लिखा है, ये सब करने वालों को शर्म आनी चाहिए। इससे पता चलता है कि लोगों में विवेक नहीं है। शुक्रिया रश्मिका मंदाना, इस बारे में बात करने के लिए, क्योंकि आए दिन हमें इसकी झलक दिखती रहती है, लेकिन हम में से बहुत से लोग इस मामले में चुप रहना पसंद करते हैं।

रोज इंटरनेट पर महिलाओं के अनुचित बॉडी पार्ट पर जूम करके मोर्फ्ड, एडिटेड वीडियो दिखते हैं। एक समाज के रूप में हम किस तरफ बढ़ रहे हैं? हम लाइमलाइट में रहने वाली एक्ट्रेसेस जरूर हैं, लेकिन दिन के आखिर में हम भी इंसान ही हैं। हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? चुप मत रहिए, अब चुप रहने का समय नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो बेहद सुर्खियों में है, जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं। देखने में तो वो लड़की रश्मिका ही लगती है, हालांकि वो रश्मिका नहीं बल्कि जारा पटेल नाम की एक लड़की है, जिसके चेहरे को बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है। डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद ALT न्यूज के जर्नलिस्ट ने इसका खुलासा किया।

इस बात की खबर लगते ही रश्मिका ने इसके खिलाफ आवाज उठाई। रश्मिका ने भड़कते हुए लिखा, मेरा एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं।

आज एक महिला और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरे लिए प्रोटेक्शन और सपोर्ट सिस्टम हैं। अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इस सिचुएशन से खुद को कैसे बाहर निकाल पाती।

हमें एक समाज के रूप में तत्काल अपनी पहचान के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, इससे पहले कि और भी लोग इसके शिकार हो जाएं।

फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहा है सपोर्ट-

अमिताभ बच्चन ने कही लीगन एक्शन लेने की मांग

साल 2022 में आई फिल्म गुडबाय में रश्मिका के को-स्टार रहे अमिताभ बच्चन ने उनका सपोर्ट करते हुए लीगल एक्शन लिए जाने की बात कही है।

नाग चैतन्य बोले- टेक्नॉलोजी का मिसयूज होते देख बेहद उदास हूं

साउथ एक्टर नाग चैतन्य ने भी रश्मिका का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, टेक्नॉलोजी का ऐसा मिसयूज होते देख बेहद उदास हूं, आगे भविष्य में इससे क्या होगा ये सोचकर ज्यादा डरा हुआ हूं।