आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की पीठ की सर्जरी हुई है। राशिद ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है। राशिद की यह फोटो हॉस्पिटल की है।
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘आप सभी की दुआओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। सर्जरी ठीक रही और अब रिकवरी की राह पर हूं। मैदान पर वापसी के लिए बेताब हूं।’
BBL में नहीं खेलेंगे राशिद खान
राशिद खान ने बैक सर्जरी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीग बिग बैश लीग (BBL) के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। वह BBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम से खेलते हैं। BBL के 13वें सीजन की शुरुआत 7 दिसंबर से होगी। फाइनल 24 जनवरी को खेला जाना है।
राशिद के नाम वापस लेने की जानकारी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 23 नवंबर को एक्स (ट्विटर) के जरिए दी थी। स्ट्राइकर्स के क्रिकेट महाप्रबंधक टिम नीलसन ने कहा, ‘राशिद स्ट्राइकर्स का एक प्रिय सदस्य और प्रशंसकों का पसंदीदा है, जो सात साल से हमारे साथ हैं। उनकी कमी इस सीजन में खलेगी।’
राशिद ने BBL में लिए हैं 98 विकेट
राशिद 2017 से BBL में खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 69 मैचों में 6.44 की इकोनॉमी रेट से 98 विकेट लिए हैं।
वर्ल्ड कप में राशिद खान ने खेला था आखिरी मुकाबला
राशिद खान ने इस साल भारत में खेली गई वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर को अपना आखिरी मुकाबला खेला था। राशिद ने वर्ल्ड कप के 9 मुकाबलो में 4.48 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लेने के साथ ही 94.59 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं।
बेन स्टोक्स IPL 2024 नहीं खेलेंगे:वर्कलोड और फिटनेस मैनेजमेंट के कारण लिया फैसला, CSK ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वर्कलोड और फिटनेस मैनेजमेंट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) में नजर नहीं आएंगे। उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को घोषणा की। 2023 में चेन्नई ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। स्टोक्स ने CSK से केवल 2 ही मैच खेले थे। रिंकू का आखिरी-बॉल पर छक्का, नो-बॉल के कारण काउंट नहीं:गायकवाड डायमंड डक हुए, स्मिथ स्कूप शॉट खेलकर रनआउट; टॉप मोमेंट्स
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता। विशाखापट्टनम में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। 209 रन का टारगेट भारत ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर 8 विकेट पर हासिल कर लिया।