भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देशन में रेडक्रास भोपाल का तेजी से कायाकल्प हो रहा है। चिकित्सालय परिसर में 267 लाख रुपये से अधिक के नए कार्य प्रगतिरत है।
राज्यपाल के अपर सचिव एवं रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी मनोज खत्री ने बताया कि चिकित्सालय में रियायती दरों पर रोगों की जाँच और उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेडक्रास राज्य शाखा परिसर में 2 करोड़ 47 लाख 30 हजार रुपए से अधिक राशि से नाले का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है।
इसी तरह परिसर में सर्विस रोड का निर्माण 10 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। अस्पताल की स्वच्छता और सुरक्षा के विशेष प्रबंध की दृष्टि से करीब 10 लाख रुपए की हाई मास्ट लाइट लगाई गयी है। परिसर की दीवारों पर कोविड प्रोटोकाल और स्वास्थ्य, स्वच्छता संबंधी चित्रांकन नगर निगम के सौजन्य से निःशुल्क किया गया है।