आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर अनुपम खेर ने दैनिक भास्कर के साथ रैपिड फायर राउंड में बताया कि बचपन में उन्होंने अपने पिता जी के पैसे चुराए थे। अनुपम ने कहा ‘मेरे घर में कई सदस्य रहते थे। ऐसे में पिता जी पैसे एक जगह रखकर कई बार भूल जाते थे। हम लोग मौके का फायदा उठा लेते थे।’ मोहित रैना के बारे में उन्होंने बताया कि वो कभी खुद से फोन नहीं करते हैं। बहुत ही रिजर्व रहने वाले व्यक्ति हैं।
अनुपम ने बताया कि स्कूल और कॉलेज में उनकी बहुत सारी क्रश रही हैं। स्कूल जाने का कारण भी वहीं होती थीं। अनुपम ने कहा कि उनकी एक टीचर थी, जिसे देखना उन्हें बहुत अच्छा लगता था।
अनुपम खेर खाने के शौकीन हैं
एक्टर मोहित रैना ने कहा कि ‘अनुपम खेर खाने के बहुत शौकीन हैं। वो सेट पर इस बात का हमेशा ध्यान रखते हैं कि आज खाने में क्या मिलने वाला है।’ वहीं अनुपम खेर ने बताया, ‘मैंने मोहित को सेट पर कभी खाते हुए नहीं देखा। मोहित बहुत अच्छे एक्टर हैं, लेकिन ये अपने आप में रिजर्व रहते हैं। मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं लेकिन मैंने जितना मोहित को समझा है। ये कभी भी खुद से मैसेज नहीं करते हैं। इन्हें ज्यादा किसी के साथ टच में रहना पसंद नहीं है।’
वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ की कहानी
यह एक रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड सीरीज है जहां सीरिया में एक लड़की को जबरदस्ती कब्जे में रखा गया। उसे किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा और कैसे वो वहां से निकलने की कोशिशें करती है। सीरीज में यही सब दिखाया गया है। उसे वहां से बाहर निकालने में मुंबई पुलिस का एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ‘अविनाश कामथ’ ग्लोबल मर्सनेरी बन गए। इस मिशन में अनुपम खेर का किरदार उसकी हेल्प करते नजर आए थे।