बिलासपुर । शहर की बड़ी समस्या यातायात की है खास कर गोल बाजार और सनीचरी बाजार के पास अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है। क्योंकि यहाँ ठेले और दुकानदार सड़क को घेर कर अपना व्यवसाए करते है। जिससे वाहनों के आवागमन में बाधा उतपन्न होती है। और जाम लगने लगता है। ये समस्या कई सालों से बनी हुई है।

वही गुरुवार को निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने सनीचरी बाजार का निरीक्षण कर निगम अधिकारियों को व्यवस्था बनाने निर्देश दिए, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह ही निगम का अतिक्रमण दस्ता बिलासा चौक पहुंचा और सड़क को घेर का फल सब्ज़ी का ठेला लगाने वालों के ऊपर कार्यवाही की, साथ ही दुकान के बाहर शेड और तिरपाल लगा कर व्यवसाए करने वाले दुकानदारों के शेड को हटाया, और उन्हें दुबारा शेड और तिरपाल नही लगाने निर्देश दिए गए है। आपको बता दें सनीचरी बाजार में थोक समेत चिल्हर की दुकानें है जिससे यहाँ मालवाहक वाहनों का आना जाना लगा रहता है। पर अतिक्रमण की वजह से सड़क काफी सकरी हो जाती है और जाम लगता है।

रपटा पार सालों से नही हुई कार्यवाही

यही हाल रपटा पार का भी जंहा लोग सड़क को कब्जा कर वयवसाय करते है। पर यहाँ कई सालों कोई कार्यवाही नही की गई है। जिससे अतिक्रमण करियों के हौसले बुलंद है वही अब नगर निगम आयुक्त अतिक्रमण को लेकर काफी संजीदा नजऱ आ रहे जिसे देख कर लग रहा है कि अब रपटा पुल के उस पार भी निगम कार्यवाही करेगा और लोगों को आवागमन में होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।

शहर स्मार्ट सिटी के लिस्ट में शामिल है जिसे देखते हुए शहर को व्यवस्थित करने की ज़रूरत महसूस की जा रही है। जब तक शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त नही होगी तब तक विकास कार्यो में गति नही आएगी यातयात विभाग को भी इस ओर ध्यान देने की ज़रूरत है और सतत मोनिटरिंग की आवश्यकता, हाल ही में निगम और यातायात की टीम ने अभियान चलाया था, जिसके बाद से नेहरू चौक से उसलापुर की सड़क काफी हद तक अतिक्रमण मुक्त हो गई है। वही शुक्रवार को की गई इस कार्यवाही में अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, संतोष वर्मा,शिव बहादुर जैसवाल, जीत यादव, समेत अतिक्रमण की टीम मौजूद रही।