भोपाल । कडी सुरक्षा के बीच प्रदेश के शहडोल में  दुष्कर्म के आरोपी युवक के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया। प्रशासन की टीम  दुष्कर्म के आरोपित शादाब खान के पुरानी बस्ती स्थित मकान पर पहुंची और सुबह ही प्रशासन ने बुल्डोजर चला दिया। कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। सुबह होते ही प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों के साथ ही पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा। सोमवार की दोपहर जिला प्रशासन की टीम आरोपित शादाब के घर नोटिस चिपकाने गई थी और उसी समय यह स्थिति स्पष्ट हो गई थी कि किसी भी समय प्रशासन का बुल्‍डोजर मकान पर चल जाएगा।

दुष्कर्म के आरोपित अब्दुल शादाब उस्मानी पिता अब्दुल अजीज उस्मानी 33 वर्ष निवासी पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नंबर 29 थाना कोतवाली शहडोल के घर में कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवा कर घर को जमींदोज किया गया। सोमवार की रात तकरीबन नौ बजे आरोपित शादाब की बीवी महिलाओं को लेकर कलेक्टर के बंगले पर गुहार लगाने गई थी और आरोपित की मां की ओर से एक पत्र भी लेकर गई थी

जिसमें कहा गया था कि यदि मकान गिराया जाता है तो वे लोग बेघर हो जाएंगे। लेकिन लगता है कि प्रशासन ने अपना पूरा मन बना ही लिया था। मंगलवार को सुबह से ही यह कार्रवाई शुरू कर दी गई और यह कार्रवाई अभी भी जारी है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।