मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह और परिवार के साथ इन दिनों अमेरिका में वेकेशन पर हैं। इसी दौरान दीपिका और रणबीर सिंगर शंकर महादेवन के कॉन्सर्ट में नाचते हुए नजर आए। इसके अलावा दीपिका और रणबीर कोंकणी सम्मेलन का भी हिस्सा बने। सैन जोस में कोंकणी सम्मेलन के 10वें एडीशन में दीपिका को बतौर चीफ गेस्ट बनकर बुलाया गया।
इस मौके पर दीपिका स्टेज पर अपनी बात रख रही थीं कि तभी रणवीर भी दीपिका के इस इंटरव्यू का हिस्सा बन गए और खुद के कोंकणी भाषा सीखने की बात की। लेकिन इसके लिए रणबीर ने जो कारण बताया, उसे सुनकर सभी हंसने लगे। दीपिका के साथ स्टेज पर पहुंचे रणवीर ने कहा, मुझे अभी कोंकणी भाषा समझ में आती है और उसका भी एक कारण है जो मैं आपको बताता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि जब भविष्य में हमारे बच्चे होंगे तो उनकी मां मेरे बारे में कोंकणी में मेरे बच्चों से बात करे। रणवीर की ये बात सुनकर यहां बैठे सभी लोग हंसने लगे।
इसके बाद दीपिका पादुकोण बताती हैं हां एक बार इन्होंने मुझे आकर कहा बेबी मैं कोंकणी सीखना चाहता हूं। तो मुझे लगा यह बहुत अच्छी बात है। मैं भी सिंधी सीखूंगी, हालांकि इन्हें सिंधी नहीं आती। तब बातों-बातों में मुझे पता चला कि वह कोंकणी इसलिए सीखना चाहते हैं, ताकि मैं जब मैं बच्चों को उनके विरुद्ध भड़काने का प्रयास करूं तो वह आसानी से समझ जाएं। दीपिका और रणबीर की यह बात सुनकर सभी हंसने लगे।
सिलिकॉन वैली के केंद्र में आयोजित तीन दिन के इस इवेंट में प्रदर्शनों, म्यूजिक शोज, सेमिनार्स, फूड और काम के साथ साथ कोंकणी कल्चर की विरासत को सेलिब्रेट किया गया। इस इवेंट में दीपिका के साथ उनका परिवार यानी पिता प्रकाश पादुकोण, मां उज्ज्वला पादुकोण और उनकी बहन अनीषा पादुकोण भी मौजूद थे। इसी इवेंट की शुरुआत शंकर महादेवन की परफॉर्मेंस के साथ हुई थी। दीपिका ने इस इवेंट के बाद एक पोस्ट में लिखा, अपने पिछले इतिहास, मूल और संस्कृति के ज्ञान के बिना लोग बिना जड़ों के पेड़ की तरह हैं।