सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘शक्तिमान’ के किरदार के लिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और मुकेश खन्ना के बीच सहमति बनती नजर नहीं आ रही। हाल ही में रणवीर ‘शक्तिमान’ फेम एक्टर खन्ना को मनाने उनके ऑफिस भी पहुंचे थे पर लगता है अभी भी बात बन नहीं पाई है।

इसी बीच दैनिक भास्कर में छपी खबर सामने आने के बाद खन्ना ने बुधवार को यूट्यूब पर एक और वीडियो जारी करते हुए सफाई दी।

उन्होंने कहा- ‘अभी तक ऊंट किसी करवट में नहीं बैठा है। अभी भी मंथन जारी है। जब ऊंट किसी एक करवट पर बैठ जाएगा तब मैं आपको बताऊंगा, क्योंकि शक्तिमान आपके लिए बन रही है.. मेरे लिए नहीं बन रही।’

मुकेश खन्ना ने एक वीडियो जारी करते हुए भास्कर की खबर पर सफाई दी है।

‘शक्तिमान’ के रोल के लिए रणवीर सिंह का विरोध कर रहे हैं खन्ना

चर्चा है कि रणवीर ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म में लीड रोल निभाना चाहते हैं। फिल्म के मेकर्स सोनी पिक्चर्स भी उन्हें यह रोल ऑफर करने के लिए तैयार हैं पर मुकेश खन्ना इसका विरोध कर रहे हैं।

चर्चा तो यह भी है कि मुकेश इस फिल्म को किसी और बड़े प्रोडक्शन हाउस और दूसरे एक्टर के साथ करना चाहते हैं।

मुकेश ने रणवीर से हाल ही में हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।

भास्कर की खबर का हुआ असर

वहीं रणवीर के उनसे मिलने की खबर को जैसे ही भास्कर ने पब्लिश किया तो रणवीर और उनकी टीम ने मुकेश को मनाने की कोशिशें और तेज कर दीं।

माना जा रहा है कि मुकेश पर इसका थोड़ा असर भी हो रहा है। यही वजह है कि वो इस वीडियो में रणवीर की तारीफ करते भी नजर आए। हालांकि, खन्ना अभी भी पूरे पत्ते नहीं खोल रहे हैं।

मोहित और विद्युत जैसे एक्टर्स का लिया नाम

बहरहाल, इस वीडियो में मुकेश ने यह भी कहा कि कई लोगों चाहते हैं कि मोहित रैना या विद्युत जामवाल जैसे एक्टर्स इस रोल को निभाएं।

65 वर्षीय मुकेश ने इस वीडियो में यह भी बताया कि कई लोगों ने उन्हें यह सुझाव दिया है कि जब रजनीकांत 70 की उम्र में हीरो बन सकता हैं तो खन्ना क्यों नहीं ?

सोमवार को ऑफिस पहुंचे थे रणवीर

इससे पहले रणवीर सोमवार शाम मुकेश खन्ना से मुलाकात करने कांदिवली ईस्ट मौजूद उनके ऑफिस पहुंचे थे। इस मुलाकात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें और वीडियो भास्कर के हाथ लगे थे।