सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘खोसला का घोसला’, ‘लक्ष्य’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर रणवीर शौरी ने हालिया इंटरव्यू में एक बार फिर से महेश भट्‌ट और उनकी फैमिली पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत दोगलापन है और जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ यहां गलत व्यवहार किया गया तो उन्होंने इस पर बात करना जरूर समझा।

उस वक्त में पूजा भट्‌ट को डेट कर रहा था: रणवीर

ANI को दिए एक इंटरव्यू में शौरी ने कहा, ‘मेरे मन में मिस्टर भट्ट (महेश भट्ट) के लिए बहुत सम्मान था जब तक कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं हुआ। उस वक्त में उनकी बेटी (पूजा भट्ट) को डेट कर रहा था। उस वक्त मैंने नोटिस किया कि मेरे मन में उनके प्रति जो भी सम्मान था, उसका उपयोग मुझे मैनिपुलेट करने के लिए किया जा रहा था… मेरे साथ बहुत ही दोगला व्यवहार किया जा रहा था।’

‘इंडस्ट्री में गुटबाजी होती है, ऑफ रिकॉर्ड हर कोई एक्सेप्ट करेगा’

इंटरव्यू में रणवीर ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि सुशांत के निधन के बाद इंडस्ट्री के वर्क कल्चर और यहां होने वाली गैंगबाजी को लेकर काफी डिबेट हुई।

रणवीर बोले, ‘जब कुछ सालाें बाद सुशांत के साथ भी मेरे जैसा ही व्यवहार किया गया तब मुझे लगा कि मुझे इस बारे में बोलना चाहिए। आप इंडस्ट्री में किसी से भी पूछेंगे वो आपको ऑफ रिकॉर्ड यही कहेंगे कि यह सच है। इंडस्ट्री में इस तरह की गुटबाजी की जाती है। पर मैं इसे रिकॉर्ड पर कह सकता हूं.. मुझे यह बोलने में कोई दिक्कत नहीं। यहां लोग एक इंसान के खिलाफ गैंगबाजी करते हैं, दूसरों का करियर खराब करके अपना करियर बनाते हैं। यहां यह सब कुछ होता है।’

‘सुशांत और मुझे फिजिक्स बहुत पंसद थी’

इंटरव्यू में शौरी ने यह भी बताया कि सुशांत के साथ उनका बॉन्ड कैसा था। एक्टर ने कहा, ‘हम बहुत क्लोज तो नहीं थे पर अच्छे दोस्त थे। हमने दो महीनों तक साथ में ‘सोनचिड़िया’ की शूटिंग की थी। इस दौरान हमारा बॉन्ड इसलिए भी डेवलप हुआ क्योंकि हम दोनों को ही फिजिक्स बहुत पसंद है। हम कई बार इस पर चर्चा करते थे।’

‘चंद्र ग्रहण देखने के लिए मुंबई से मंगवा लिया था टेलिस्कोप’

शौरी ने आगे कहा, ‘जहां हम शूट कर रहे थे वहां एक चंद्र ग्रहण पड़ा था। उसे देखने के लिए सुशांत ने मुंबई से अपना टेलिस्कोप मंगवा लिया था। उसे गार्डन में सेट किया और फिर हमने उससे ग्रहण देखा था।’ रणवीर और सुशांत स्टारर फिल्म ‘सोनचिड़िया’ मार्च 2019 में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स ने तो इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी पर बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।