सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 17 साल के करियर में रणबीर ने कई एक्सपेरिमेंटल रोल्स और साहसी चॉइसेस के जरिए इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपने पिता ऋषि कपूर की सलाह के बावजूद रणबीर ने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए, चाहे वह ‘रॉकेट सिंह’ का सेल्समैन हो या ‘बर्फी’ का गूंगा-बहरा व्यक्ति।

‘सांवरिया’ से डेब्यू और ‘बर्फी’ से इंटरनेशनल स्टारडम
2007 में रणबीर ने संजय लीला भंसाली की ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 2012 में ‘बर्फी’ के जरिए इंटरनेशनल स्टारडम हासिल किया। ‘बर्फी’ को ऑस्कर में इंडिया की आधिकारिक एंट्री भी मिली थी।

करियर के उतार-चढ़ाव
2013 से 2017 के बीच रणबीर ने फ्लॉप फिल्मों का सामना किया, लेकिन 2018 में ‘संजू’ और 2022 में ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट1’ के जरिए उन्होंने रिकॉर्ड कायम किया। पिछले साल रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने 917 करोड़ की कमाई कर रणबीर को फिर से टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया।

रणबीर के करियर में अब तक 21 फिल्मों में से 11 हिट रही हैं। उनकी अगली फिल्म माइथोलॉजिकल ‘रामायण’ होगी।