सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर रंजीत ने तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ छेड़खानी करने वाले सींस भी किए हैं। ऐसा ही एक सीन फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में था जिसे रंजीत और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया जाना था लेकिन माधुरी इससे पहले रो पड़ीं और सीन शूट करने से इनकार कर दिया। ये किस्सा रंजीत ने खुद एक इंटरव्यू में सुनाया है।

रंजीत ने कहा, ‘माधुरी रोने लगीं और मेरे साथ सीन शूट करने से मना कर दिया। मैं इस बात से अनजान था। एक आर्ट डायरेक्टर ने मुझे ये बात बताई। दरअसल, फिल्म में माधुरी एक गरीब आदमी की बेटी का किरदार निभा रही थीं। सीन में मुझे माधुरी के साथ छेड़छाड़ करनी थी। मैं इंतजार करता रहा लेकिन माधुरी शूटिंग के लिए नहीं आईं।’

‘प्रेम प्रतिज्ञा’ के एक सीन में माधुरी और मिथुन।

रंजीत आगे बोले, ‘मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है क्योंकि किसी ने कुछ नहीं बताया था। बाद में काफी मनाने के बाद माधुरी मान गईं। फाइट मास्टर वीरू देवगन ने उन्हें समझाते हुए कहा था कि वो एक टेक में ही पूरा सीन शूट कर लेंगे। उन्होंने माधुरी से ये भी कहा कि ऐसे सींस कहानी की डिमांड होते हैं। विलेन खराब नहीं होता।’ प्रेम प्रतिज्ञा में माधुरी दीक्षित के साथ मिथुन लीड रोल में थे। फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी।

मां ने फिल्म देखने के बाद घर से निकाला

इससे पहले रंजीत ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि उन्होंने 150 फिल्मों में ऐसे सींस किए थे जिनमें उन्हें महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करनी थी। इस वजह से रियल लाइफ में भी उनकी इमेज काफी निगेटिव बन गई थी।

रंजीत ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि फिल्म ‘शर्मीली’ में जब उनकी मां ने उन्हें राखी गुलजार को छेड़ते हुए देखा तो बेहद नाराज हो गई थीं। जब वे थिएटर से फिल्म देखने के बाद घर लौटीं तो उन्होंने रंजीत को घर से बाहर निकाल दिया था।

उन्हें लगा था कि रंजीत सच में लड़कियों के साथ ऐसी हरकतें करते हैं। बाद में जब रंजीत ने उन्हें समझाया तो वो मानीं और फिर शांत हुईं।

रंजीत ने तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया है।

रंजीत की पहली फिल्म ‘सावन भादो’ थी। उनका असली नाम गोपाल बेदी है। उन्हें रंजीत नाम सुनील दत्त ने दिया था। 70-80 के दशक की कई फिल्मों में रंजीत ने निगेटिव रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी।