सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। करीब 19 साल बाद यह सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी मुखर्जी शाहरुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ में एक अहम कैमियो रोल में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि रानी फिल्म में सुहाना खान की मां की भूमिका निभाएंगी और इसके लिए उन्होंने पांच दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली है।
इससे पहले खबरें थीं कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सुहाना की मां के रोल में होंगी। हालांकि, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका का किरदार केवल कैमियो नहीं, बल्कि फिल्म में उनका रोल काफी महत्वपूर्ण है।
‘किंग’ के जरिए शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में थियेट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, और यह एक एक्शन थ्रिलर मल्टीस्टारर फिल्म होगी।
फिल्म में रानी, दीपिका, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, अभय वर्मा जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। अभय वर्मा फिल्म में सुहाना के अपोजिट दिखेंगे।
फिल्म की कहानी सुजॉय घोष, सिद्धार्थ आनंद, सुरेश नायर और सागर पांड्या ने मिलकर लिखी है, वहीं डायलॉग्स अब्बास टायरवाला ने तैयार किए हैं। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स द्वारा किया जा रहा है।
अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि 19 साल बाद शाहरुख और रानी की जोड़ी पर्दे पर क्या नया जादू लेकर आएगी।
#शाहरुख_खान #रानी_मुखर्जी #दीपिका_पादुकोण #सुहाना_खान #किंग_फिल्म #बॉलीवुड_खबरें #मल्टीस्टारर_मूवी