सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़/ इंटीग्रेटेड ट्रेड न्यूज़ भोपाल: रंगों के त्योहार होली पर राजधानी भोपाल में इवेंट बॉक्स द्वारा ‘रंगबाज दिल से 2.0’ का भव्य आयोजन किया गया। यह रंगारंग कार्यक्रम व्हाइट आर्किड में हुआ, जहां दोस्ती और प्रेम के रंगों में सराबोर होकर युवाओं ने जमकर आनंद लिया।

करीब 300 युवाओं ने इस नॉन-एल्कोहोलिक इवेंट में भाग लिया, जहां लज़ीज़ व्यंजन, ठंडाई, डीजे और ढोल की धुनों पर जमकर धमाल मचा। पूल में बच्चों की मस्ती ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता
पार्टी में लड़कियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे यहां आने वाली महिलाएं और लड़कियां काफी संतुष्ट नजर आईं। आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया कि हर कोई बेझिझक इस माहौल का पूरा आनंद उठा सके।
DJ Maniesto ने जमाया रंग
इस होली बैश में DJ Maniesto ने अपने धमाकेदार बीट्स से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रंगों, संगीत और दोस्ती के इस संगम ने भोपाल की इस होली पार्टी को यादगार बना दिया।
#भोपाल #होली2025 #रंगबाजदिलसे #होलीपार्टी #फेस्टिवलवाइब्स #युवामस्ती #होलीधमाल #रंगोंकात्योहार