सतना |  रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन 2021 में मतदान केंद्रों में तैनात किए जाने वाले पुलिस बल का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन मंगलवार को एनआईसी कक्ष में पुलिस प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की उपस्थिति में किया गया।

द्वितीय रेंडमाइजेशन में 395 पुलिस कर्मियों को 313 मतदान केंद्र और 82 पुलिस कर्मियों को रिजर्व ड्यूटी के लिए चयनित किया गया है। मतदान केंद्रों का आवंटन मतदान दलों की रवानगी से पूर्व किया जाएगा। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमजीत कौर एवं इंजीनियर मनोहर कुमार भी उपस्थित थे।