आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी करने वाले हैं। शादी की खबरों के बीच अब कपल की कन्फर्म वेडिंग डेट सामने आ चुकी हैं। रणदीप इसी साल नवंबर के आखिर में 29 तारीख को शादी करेंगे। शादी और सभी रस्में मणिपुर में होंगी।

मणिपुर के रीति-रिवाजों से होगी शादी

हाल ही में आई ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को मणिपुर में शादी करने वाले हैं। शादी की रस्में 29 नवंबर की दोपहर से शुरू होकर रात तक चलेंगी। कपल मणिपुर की परंपरा के मुताबिक मणिपुरी पोशाक पहनकर शादी करेंगे। शादी की शाम मणिपुर के लोकगीतों से सजेगी, जहां खाना भी इसी ट्रेडिशन का होगा।

मुंबई में होगा सितारों से सजा रिसेप्शन

मणिपुर में कुछ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में होने वाली शादी के बाद एक्टर रणदीप हुड्डा मुंबई में एक ग्रेंड रिसेप्शन देंगे। इस रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल होने वाले हैं।

10 साल छोटी हैं रणदीप की गर्लफ्रेंड, शाहरुख की फिल्म से किया था एक्टिंग डेब्यू

रणदीप हुड्डा की गर्लफ्रेंड लिन लैशराम एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद लिन मैरी कॉम और रंगून जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म जाने जां में भी लिन करीना कपूर के साथ नजर आ चुकी हैं।

लिन, रणदीप के 10 साल छोटी हैं। रणदीप 47 साल के हैं जबकि लिन 37 साल की हैं। दोनों करीब 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों के रिश्ते की खबरें तब सामने आई थीं, जब दोनों को साथ दिवाली सेलिब्रेट करते देखा गया था। इसके अलावा दोनों एक दूसरे के साथ वेकेशन मनाते हुए भी कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं।

वीर सावरकर से डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे रणदीप

रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म वीर सावरकर है। फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ वो इससे डायरेक्टोरियल डेब्यू भी कर रहे हैं।