मुंबई । करण जौहर ने खुलासा किया है कि रणबीर उनके चैट शो में नहीं आएंगे। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। ‘कॉफी विद करण 7’ ओटीटी पर 7 जुलाई से शुरू हो रहा है। करण जौहर ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के आने वाले सीजन के बारे में बात की और बताया कि रणबीर कपूर ने उनसे कह दिया है कि वह कभी भी उनके शो में नहीं आएंगे।

इसकी वजह बताते हुए करण जौहर ने कहा, ‘आजकल लोग काफी डरे हुए हैं क्योंकि आजकल की तेजी से भागती जेनरेशन के बीच कुछ भी हेडलाइन बन सकता है और कुछ भी सनसनी पैदा कर सकता है।’करण जौहर ने आगे कहा, ‘रणबीर कपूर ने मुझसे कह दिया है कि वह मेरे शो में नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें फिर आगे लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। रणबीर ने कहा कि प्लीज मुझे अपने शो पर मत लाओ। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। शो पर आने के बजाय मैं तुम्हारे घर चैट करने आ जाऊंगा और कॉफी पी लूंगा।’करण जौहर ने कहा कि रणबीर कपूर जल्दी टेंशन में आ जाते हैं। करण ने कहा कि उनका शो सिर्फ एक टॉक-शो है और उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।

बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ के अब तक 6 सीजन में आने वाले सेलेब्स ने कई ऐसे खुलासे किए जिन पर बाद में खूब हंगामा मचा था। कई ऐक्ट्रेसेस की कैट फाइट्स सामने निकलकर आईं तो वहीं दीपिका पादुकोण ने भी एक एपिसोड में रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करने की बाद कह दी थी। उस स्टेटमेंट पर रणबीर के साथ-साथ उनके पैरंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी आपत्ति जताई थी। करण जौहर ने अब अपने होम प्रॉडक्शन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।