सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रविवार की रात 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हुई। ये रात रणबीर कपूर के लिए बेहद खास रही। उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं आलिया भट्ट को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड लेने के बाद रणबीर ने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी।
रणबीर ने पिता ऋषि कपूर को याद किया
रणबीर कपूर ने अपने पिता को याद करते हुए कहा- मैं हर दिन आपके बारे में सोचता हूं। हर दिन आपको याद करता हूं। आपके साथ बिताए हुए प्यार भरे लम्हें आज दिन भी नहीं भूला। उम्मीद करता हूं कि आप जहां भी होंगे शांति से होंगे।
रणबीर ने बेटी राहा को शरारती कहा
रणबीर कपूर की बेटी राहा का जन्म फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग से ठीक एक हफ्ते पहले हुआ। रणबीर ने कहा- मेरी बेटी राहा..शरारती..तुम्हारा जन्म हुआ और एक हफ्ते बाद मैंने ‘एनिमल’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी। मेरे लिए सबसे खास लम्हा शूटिंग के बाद घर आकर तुम्हें देखना होता था। आज रात मम्मी पापा तुम्हारे लिए एक बुआ और एक मासी (फिल्मफेयर अवॉर्ड-ब्लैक लेडी) खेलने के लिए ला रहे हैं। मैं तुम्हारे साथ हर रोमांच का अनुभव करना चाहता हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं..शरारती..रणबीर ने ऑडियंस को भी शुक्रिया कहा।
रणबीर कपूर की मां ने भी खुशी जाहिर की
रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- मैंने तुम दोनों के लिए चुपके से प्रार्थना की थी कि साल 2019 की याद ताजा हो जाए। आप दोनों को बधाइयां। मुझे आप दोनों पर बहुत गर्व है। बता दें, साल 2019 में रणबीर कपूर को ‘संजू’ और आलिया भट्ट को ‘राजी’ के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के आने वाले प्रोजेक्ट्स
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्की कौशल भी अहम किरदार में दिखेंगे। आलिया भट्ट इस साल 27 सितंबर को ‘जिगरा’ फिल्म में भी नजर आएंगी। ‘जिगरा’ फिल्म में आलिया पहली बार एक्शन सींस करती दिखेंगी। इस फिल्म को आलिया करण जौहर के साथ को-प्रोड्यूस कर रही हैं।